युवक ने डाला 8 बार वोट! दर्ज हुई FIR पोलिंग टीम को किया सस्पेंड

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने एवं उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश जारी किये गये हैं. संबंधित मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग को पुनर्मतदान की सिफारिश की गई है.

युवक ने डाला 8 बार वोट! दर्ज हुई FIR पोलिंग टीम को किया सस्पेंड
एटाः सोशल मीडिया पर एक ही शख्स द्वारा कई बार वोट डाले जाने के वायरल हो रहे वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की एफआईआर एटा जिले के नयागांव थाने में आईपीसी की धारा 171-एफ और 419, आरपी एक्ट 951 की धारा 128, 132 और 136 के तहत दर्ज की गई है. वहीं वीडियो में कई बार वोट करते दिख रहे व्यक्ति की पहचान खिरिया पमारान गांव निवासी राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह के रूप में हुई है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने एवं उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश जारी किये गये हैं. संबंधित मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग को पुनर्मतदान की सिफारिश की गई है. यूपी के बाकी चरणों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की पहचान के संबंध में प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हंगामा मच गया. वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक कथित तौर पर 8 बार भाजपा को वोट डालते हुए वीडियो बना रहा है. वीडियो को ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाऊ जरूर करे, नहीं तो…’ Tags: Etah news, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 07:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed