पहली बार पाल करे हैं डॉग तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल एक्सपर्ट से जानें

Tips For Dog: घर में डॉग लाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पहले कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. ऐसा न करने पर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

पहली बार पाल करे हैं डॉग तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल एक्सपर्ट से जानें
वसीम अहमद /अलीगढ़: समय के साथ डॉग्स को घर में रखना एक रिवाज बन गया है. कोई सुरक्षा के लिए, तो कोई दोस्त-परिवार के सदस्य की तरह, घर में डॉग को रखता है. अगर आप भी घर में डॉग रखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना होगा. आइए जानते हैं लोकल18 से बात करते हुए डॉक्टर ने इस बारे में क्या बताया. डॉक्टर ने बताए बढ़िया टिप्स आप भी डॉग पालने का शोक रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. अगर आप पहली बार किसी डॉग को पालना चाह रहे हैं, तो आपको उसको घर लाने से पहले कुछ बिंदुओं पर विचार कर लेना चाहिए. जैसे उसे पालने का उद्देश्य क्या है, उसकी देखरेख के लिए आपका घर कैसा है, उस पर कितना खर्च हर माह होगा, पालने के दौरान क्या-क्या समस्याओं से दो-चार होना होगा, ऐसे ही कई सवालों के जवाब अलीगढ़ के वरिष्ठ पशु शल्य चिकित्सक डॉ विराम वार्ष्णेय ने दिए. टीकाकरण कराना है जरूरी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु शल्य चिकित्सक डॉ विराम वार्ष्णेय ने बताया कि आपको डॉग किस उद्देश्य से चाहिए, यह जान लेना चाहिए. घर में देखभाल करने के लिए चाहिए या एक साथी के रूप में चाहिए. इसकी सलाह आपको किसी पशु चिकित्सा से मिलकर लेनी चाहिए. अपने डॉग का समय-समय पर प्रशिक्षित डॉक्टर से टीकाकरण कराना चाहिए. डॉग का रजिस्ट्रेशन है जरूरी डॉ विराम ने बताया कि अपने शहर के नगर निगम में डॉग का रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. जिसके बारे में पता करना चाहिए. डॉग के लिए आपका बजट कितना है, उस पर भी डॉग को रखना निश्चित करता है. आज कल एक डॉग को रखने के लिए खर्चे बहुत होते हैं, जैसे कि खाने का, पीने का, उसकी साफ-सफाई इत्यादि आदि. न करें लापरवाही डॉ विराम ने आगे कहा कि जब हम घर के बाहर कहीं जाते हैं, तो हमें अपने डॉग को अकेले छोड़कर नहीं जाना चाहिए. अन्यथा डॉग स्ट्रेस में आ जाता है. जिससे उसके बीमार होने की संभावना ज्यादा हो जाती है. आप अपने डॉग को एक फैमिली मेंबर की तरह रखें, उसका सही से ध्यान रखें. सही से टीकाकरण करवाएं. सही से खाने-पीने की व्यवस्था करें तभी आप अपने डॉग को स्वस्थ एवं खुश रख सकते हैं. Tags: Aligarh news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 09:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed