यूपी के इस शहर में आने वाला है जलसंकट 45 दिनों तक नहीं आएगा पानी जानिए वजह
यूपी के इस शहर में आने वाला है जलसंकट 45 दिनों तक नहीं आएगा पानी जानिए वजह
इस झुलसा देने वाली गर्मी में शहर के 5 लाख से ज्यादा लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ेगा. ये संकट एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे 30 जून तक 45 दिन झेलना पड़ सकता है. इस दौरान शहर में आने वाले गंगाजल की सप्लाई बंद रहेगी.
हरिकांत शर्मा /आगराः मई जून की इस भीषण गर्मी में आगरा शहर वासियों को दो तरफ परेशानी झेलनी होगी . एक तरफ़ तो इन दिनों सूरज आसमान से आग बरसा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अब 15 मई से 30 जून तक आगरा में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी. जिससे आम लोगों को खासी दिक्कत होने वाली है.
45 दिनों तक नहीं आएगा घरों में पानी
इस झुलसा देने वाली गर्मी में शहर के 5 लाख से ज्यादा लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ेगा. ये संकट एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे 30 जून तक 45 दिन झेलना पड़ सकता है. इस दौरान शहर में आने वाले गंगाजल की सप्लाई बंद रहेगी. इससे डेढ़ माह तक आगरा की जल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित रहेगी. आगरा में 140 क्यूसेक गंगाजल बुलंदशहर के पालडा फाल से पाइपलाइन के जरिए आगरा शहर पहुंचाया जाता है. पालडा तक अपर गंगा कैनाल से गंगाजल पहुंचता है. जो 15 मई से 30 जून तक बंद रहेगा .उत्तराखंड में टिहरी बांध से पेयजल के लिए पलड़ा फाल को पानी मिलता है. जो बंद रहेगा. इसके परिणाम स्वरुप आगरा में जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित रहेगी.
आपको बता दें कि पालडा से 10 क्यूसेक पानी मथुरा को और 140 क्यूसेक पानी आगरा को पहुंचता है. जिससे जीवनी मंडी और सिकंदरा वाटर वर्क्स के जरिए शहर को सप्लाई की जाती है. इस भीषण गर्मी में 45 दिनों तक जीवनी मंडी प्लांट से पानी नहीं मिल पाएगा.
वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जल निगम कर रहा तैयारी
हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जरूरी कदम भी उठाए जाएंगे .जल निगम गंगाजल इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर एहतशाम अंसारी के मुताबिक टिहरी झील से गंगा नदी में डेढ़ महीने तक पानी नहीं छोड़ा जाएगा. गंगा नदी में से 6000 क्यूसेक पानी कम रहेगा. जिससे पानी की आपूर्ति पर असर तो पड़ेगा.लोगों कोे दिक्कत उठानी पड़ सकती है. ऐसे में जलकल विभाग के साथ बैठक कर वैकल्पिक कदम उठाए जाएंगे .ताकि लोगों को दिक्कत ना हो.
Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 16:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed