प्रयागराज मंडल के किसानों को बड़ी राहत बिजली विभाग देगा 140 यूनिट मुफ्त
प्रयागराज मंडल के किसानों को बड़ी राहत बिजली विभाग देगा 140 यूनिट मुफ्त
Prayagraj news: प्रयागराज मंडल के किसानों को नलकूप से सिंचाई की सुविधा के लिए के लिए बिजली की यूनिट माफ की गई है. इस वित्त वर्ष में कुछ किसानों को 140 यूनिट बिजली का बिल माफ किया जाएगा.
रजनीश यादव/ प्रयागराज: किसानों को सहूलियत देने के लिए प्रदेश में नलकूप और सिंचाई विभाग द्वारा सरकार की ओर से किसानों को सस्ते दरों पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. ऐसे में कुछ किसान अपने नलकूप का बिजली बकाया कर समय से नहीं जमा कर पाते हैं. बकाया बिजली दर जमा करने के लिए ही बिजली विभाग की ओर से एकमुस्त समाधान योजना के तहत अभियान चलाकर किसानों को जागरूक किया गया है. वहीं, बताया गया कि जो किसान इस अभियान के तहत समय सीमा तक बकाया बिजली बिल भुगतान कर दिए हैं. उनको इतने यूनिट बिजली की सिंचाई का चार्ज नहीं देना होगा.
इन किसानों को प्रतिमाह मिलेगा लाभ
प्रयागराज मंडल में आने वाले 4 जिलों में लगभग 1 लाख 5 हजार 57 निजी नलकूप कनेक्शन हैं, जो अपने खेतों की सिंचाई बिजली की सहायता से नलकूप द्वारा करते हैं. इनमें से अधिकतर किसानों का बिजली बिल बकाया रह जाता है. इस बकाया बिल को जमा करने के लिए जून माह में एक मुस्त समाधान योजना के तहत अभियान चलाया गया था, इसमें जिन किसानों ने अपना बकाया भुगतान कर दिया. उन लोगों को इस वित्त वर्ष प्रतिमाह 140 यूनिट तक की बिजली प्रयोग पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा. इससे प्रत्येक माह किसानों की बचत होगी.
जानें किस जिले में कितनें हैं नलकूप कनेक्शन
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर किसान अब बिजली से चलने वाले मोटर की सहायता से खेतों की सिंचाई करते हैं. जिसमें किसानों को बिजली विभाग से कनेक्शन लेना पड़ता है. कनेक्शन लेने के मामले में प्रयागराज मंडल में फतेहपुर जिला सबसे आगे है.
बता दें कि फतेहपुर जिले में 33019 नलकूप कनेक्शन हैं तो वहीं, प्रयागराज में 29301 , प्रतापगढ़ में 29002 और कौशांबी में सबसे कम 13775 नलकूप कनेक्शन किसानों द्वारा लिया गया है. इस प्रकार इस योजना का लाभ लेने वाले लगभग 70 हजार किसानों को प्रति 420 यूनिट मुफ्त में बिजली मिलेगी.
यहां किसान 12 माह करते हैं सब्जी की खेती
उत्तर प्रदेश समतलीय भूमि होने के कारण नलकूप सिंचाई द्वारा एवं नहर सिंचाई में भी देश में अग्रणी है. यहां के किसान मानसूनी वर्षा के साथ स्वत सिंचाई द्वारा भी फसल उगाते हैं. सिंचाई की सुविधा अच्छी होने की वजह से उत्तर प्रदेश खाद्यान्न उत्पादन में देश में पहले स्थान पर है एवं 12 माह सब्जी खेती करने में भी सक्षम हैं.
Tags: Local18, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News TodayFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 12:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed