स्मृति ईरानी बचा पाएंगी गढ़ या फिर कांग्रेस के किशोरी लाल करेंगे उलटफेर 

UP Amethi Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार अमेठी में इस बार स्मृति ईरानी की टक्कर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से हैं. 4 जून यानी मंगलवार को परिणाम आएंगे, ऐसे में सभी की निगाहें इस सीट पर टिकीं हुई है.

स्मृति ईरानी बचा पाएंगी गढ़ या फिर कांग्रेस के किशोरी लाल करेंगे उलटफेर 
हाइलाइट्स बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत मैदान में हैं हर बार की तरह इस बार भी सभी की निगाहें यूपी की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी पर है अमेठी. वैसे तो यूपी की सभी 80 सीटों पर कांटे की संघर्ष हैं. बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत मैदान में हैं. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सभी की निगाहें यूपी की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी पर है, जहां से 2019 में राहुल गांधी को हार का हार का सामना करना पड़ा था और स्मृति ईरानी जीत कर लोक सभा पहुंची थीं. इस बार भी अटकलें थी कि राहुल गांधी अमेठी से मैदान में उतरेंगे, लेकिन वे अपनी माताजी सोनिया गांधी की सीट रायबरेली  से ताल ठोक रहे हैं. उनकी जगह गांधी परिवार का चुनावी प्रबंधन देखने वाले किशोरी लाल शर्मा स्मृति ईरानी को टक्कर दे रहे हैं. किशोरीलाल शर्मा के लिए खुद प्रियंका गांधी ने कई रोड शो और जनसभाएं की है. एग्जिट पोल और जानकारों के मुताबिक, इस बार स्मृति ईरानी के लिए यह सीट आसान नहीं हैं. हालांकि स्मृति ईरानी अब अमेठी की मतदाता हैं और अपने वादे के मुताबिक उन्होंने अपना नया आशियाना भी यहां बनवा लिया है. चुनाव प्रचार में इस बार स्मृति ईरानी ने जमकर पसीना बहाया है. वे लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर रही है. लेकिन 2014 और 2019 की तरह प्रधानमंत्री इस बार प्रचार करने अमेठी नहीं पहुंचे. लिहाजा जीत या हार स्मृति ईरानी और बीजेपी संगठन के जिम्मे ही होगी. Tags: 2024 Loksabha Election, Amethi lok sabha election, Amethi news, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 04:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed