इस विश्वविद्यालय में नया नियम लागू पुस्तक लेने पर प्रवेश शुल्क में बंपर छूट

Rajarishi Tandon Open University: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के नए सत्र में छात्रों को प्रवेश शुल्क में 15% तक की छूट देने की बात कही है. साथ कहा कि यूनिवर्सिटी से डिजिटल सामाग्री लेने पर भी विशेष छूट दिया जाएगा.

इस विश्वविद्यालय में नया नियम लागू पुस्तक लेने पर प्रवेश शुल्क में बंपर छूट
रजनीश यादव/ प्रयागराज: देश के सभी विश्वविद्यालयों में 2024-25 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में दूरस्थ शिक्षा के लिए जाने जाने वाली उत्तर प्रदेश की एकमात्र ओपन यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने भी दूरस्थ शिक्षा में अगले सत्र के लिए प्रवेश लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में छात्रों को आकर्षित करने के लिए एवं विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली कुछ खास सुविधाओं को लेकर मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम अपने छात्रों को एक बड़ा ऑफर दे रही हैं. डिजिटल पुस्तक लेने पर एडमिशन में मिलेगी छूट उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र 2024 25 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 15% तक का प्रवेश शुल्क में छूट दिया जाएगा. अगर वह पुस्तक सामग्री की हार्ड कॉपी ना लेकर डिजिटल रूप में लेते हैं. इसकी घोषणा खुद मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने अयोध्या के बीएनएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज जनौरा में मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से चल रहे एक कार्यशाला के दौरान की. इस कार्यशाला में अयोध्या केंद्र के अंतर्गत आने वाले कॉलेज के समन्वयक मौजूद थे. एक लाख विद्यार्थियों के प्रवेश का लक्ष्य दूरस्थ माध्यम से लोगों को शिक्षित कर रही उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ समावेशी शिक्षा है. कुलपति ने बताया कि सत्र 2024-25 में एक लाख छात्रों को विश्वविद्यालय से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि दूरस्थ शिक्षा में छात्रों को प्रदान की जाने वाली पाठ्य सामग्री का जवाब कहीं भी नहीं है. ऐसे में जो छात्र प्रवेश लेते हैं, उनको उनके पते पर पाठ्य सामग्री हार्ड कॉपी के रूप में भेज दी जाती है, लेकिन इस सत्र से जो भी छात्र इच्छुक डिजिटल सामग्री ले सकते हैं. इस पर इन छात्रों को भारी छूट भी दी जा रही है. महिलाओं की शिक्षा पर दिया गया जोर इस कार्यशाला के दौरान कुलपति ने मौजूद समन्वयक से कहा कि दूरस्थ शिक्षा से पिछड़े क्षेत्र की महिलाओं एवं अल्पसंख्यक महिलाओं को जोड़ने का पूरा प्रयास करें. इसके लिए वह अभियान चलाकर महिलाओं को प्रेरित भी करें. विश्वविद्यालय की ओर से उनका भरपूर मदद भी किया जाएगा. अल्पसंख्यक महिलाओं को उर्दू में प्रवेश देकर उनका हौसला बुलंद करते हुए स्वाध्याय पाठक सामग्री प्रदान कर हर संभव मदद की जाएगी. Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News TodayFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 12:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed