पीड़िता के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी BJP ने दिया सुरक्षा
पीड़िता के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी BJP ने दिया सुरक्षा
Ayodhya Gangrape Case: अयोध्या गैंगरेप मामले में नई जानकारी सामने आई है. पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़िता की मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया है. वहीं भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा देने की भी बात कही है.
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप मामले में पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. पीड़ित की मां ने मीडिया से बातचीत में धमकी मिलने की बात बताई है. भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिजनों से अयोध्या में मुलाकात की. तब पीड़िता की मां ने बताया कि, आरोपी के लोग उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
आरोपी के समर्थकों ने धमकी दी है कि वह बच्चे और परिवार के सभी सदस्यों को मार डालेंगे. पीड़िता की मां ने कहा कि उन्हें फोन पर धमकी नहीं मिल रही है, बल्कि आरोपी के समर्थक सीधे उनके घर आकर धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग भदरसा के ही रहने वाले हैं और समुदाय विशेष से ताल्लुक रखते हैं.
जान से मारने की दी जा रही है धमकी
हमें धमकी दी जा रही है कि तुम्हें मार डालेंगे. वह लोग कह रहे हैं कि सबको मार डालेंगे. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पीड़िता की मां को आश्वासन दिया कि परिवार की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को पीड़िता के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप, राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद और सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे. मालूम हो कि, बीते दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया.
सपा नेता पर लग रहा है आरोप
आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उसके साथ दो महीने तक रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ. परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है. इसके बाद उसने अपने परिजनों को पूरी कहानी बताई.
Tags: Ayodhya News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 23:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed