प्रयागराज में बाढ़ से डूबे 10000 घर राहत शिविर में रहने को मजबूर हुए लोग
प्रयागराज में बाढ़ से डूबे 10000 घर राहत शिविर में रहने को मजबूर हुए लोग
Prayagraj Flood: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में तेज बारिश और पहाड़ी क्षेत्र में हुई बारिश से गंगा-यमुना नदियां अपने उफान पर हैं. जहां बाढ़ की चपेट में आने से 10,000 हजार घर चपेट में आ गए हैं. जहां लोग राहत शिविर में रहने को मजबूर हो गए हैं.
प्रयागराज: ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एक साल में लगातार तीसरी बार गंगा-यमुना के भीषण बाढ़ के चपेट में प्रयागराज संगम आ गया है. इससे न केवल प्रयागराज के लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि महाकुंभ को लेकर संगम क्षेत्र में चल रही तैयारी भी तेजी से प्रभावित हुई है. तीसरी बार आई बाढ़ में पिछली दोनों बार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गंगा जमुना के तटीय क्षेत्रों में स्थित मोहल्लों को डूबो दिया.
एक दर्जन से अधिक मोहल्ले बाढ़ में डूबे
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में हुई बारिश एवं पहाड़ी क्षेत्र में हुई बारिश की वजह से गंगा एवं यमुना नदियों में तूफान देखने को मिला इसका असर प्रयागराज में ज्यादा देखने को मिल रहा है. क्योंकि प्रयागराज में जाकर गंगा एवं यमुना नदियों का संगम होता है. इस बाढ़ से प्रयागराज में एक दर्जन से अधिक मोहल्ले बाढ़ में डूब चुके हैं.
जानें कौन-कौन मोहल्ले डूबे
जहां बाढ़ की चपेट में आने वाले मोहल्लों में छोटा बघाड़ा, ढरहरिया, दारागंज, बक्शी बांध ,शुक्ला मार्केट, सालोरी, गोविंदपुर, शिवकुटी, रसूलाबाद ,तेलियरगंज, राजापुर एवं अशोकनगर के मोहल्ले बाढ़ में डूबे हैं. वहीं, गऊघाट एवं पुराने शहर का इलाका यमुना के जलस्तर से डूब चुका है.
इस रफ्तार से बढ़ा पानी
गंगा एवं यमुना में जलस्तर की वृद्धि को लेकर नगर निगम प्रयागराज के जोनल अधिकारी संजय ने लोकेल 18 से बात करते हुए बताया कि इस बार 20 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा-यमुना में जल वृद्धि को देखा गया. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय बाढ़ में फंसे लोगों को राहत पैकेट प्रदान करने के साथ उनके लिए राहत शिविर की भी व्यवस्था की गई है.
10000 लोग हुए प्रभावित
इससे शहर के 10000 से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं. खासकर जो गंगा जमुना के तटीय इलाकों में बसे हुए हैं. यह इस साल का तीसरी बार है. जब गंगा जमुना के जलस्तर में वृद्धि हुई. पिछली 2 बार के आए बाढ़ में इस तरह मोहल्ले नहीं डूबे हुए थे. जहां लोगों को ज्यादा परेशानी भी नहीं उठानी पड़ी थी.
Tags: Allahabad news, Flood alert, Local18, Prayagraj, Prayagraj News, UP floods, Village floodsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 16:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed