यूपी का एक अनोखा आश्रम जिसमें अंग्रेजों से बचकर छिपे थे भगत सिंह पढ़ें कहानी

Phulwari Ashram: भगत सिंह से जुड़े किस्से आज भी लोगों को इंस्पायर करते हैं. वो सालों पहले जिस आश्रम में छिपे थे, उसे 6 करोड़ की लागत में तैयार किया जा रहा है.

यूपी का एक अनोखा आश्रम जिसमें अंग्रेजों से बचकर छिपे थे भगत सिंह पढ़ें कहानी
अंकुर सैनी/सहारनपुर: भगत सिंह से जुड़ी कई गाथाएं आपने सुनी होंगी. उनकी बलवान कहानियां आज भी सुनने को मिलती हैं. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी एक बेहद खास जगह है, जहां भगत सिंह छिपे थे. इस जगह को राज्य सरकार ने पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है. सहारनपुर का ऐतिहासिक स्थल फुलवारी आश्रम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य शुरू हो गया है. 6 करोड़ की लागत में होगा तैयार फुलवारी आश्रम के लिए करीब 6 करोड़ रुपये जारी हुए हैं. फुलवारी आश्रम स्वतंत्रता संग्राम का गवाह रहा है. आजादी की लड़ाई के दौरान शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने फुलवारी आश्रम में बने मंदिर की गुंबद में एक रात अंग्रेजों से बचने के लिए छिपकर रहे थे. नगर विधायक राजीव गुंबर के द्वारा फुलवारी आश्रम का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था. प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश ने करीब 6 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. बहुत खास तरह से तैयार होगा आश्रम फुलवारी आश्रम को पर्यटन स्थल बनाने के लिए शासन से 6 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं. इस धनराशि से आश्रम में पाथ-वे बनेगा जिसके साथ-साथ शहीद-ए-आजम भगत सिंह से जुड़े किस्से और उनकी फोटो लगाई जाएंगी. साथ ही एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा. जिसमें भगत सिंह से जुड़ी चीजें होंगी. साथ ही पांवधोई घाट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्लेट फॉर्म भी बनेगा. इसे भी पढ़ेंः आखिर क्या था पुरानी दिल्ली है पहला नाम? बेहद दिलचस्प है इतिहास, कई शासकों ने संभाली यहां की बागडोर जिलाधिकारी ने कही ये बात जिलाधिकारी मनीष बंसल बताते हैं कि फुलवारी आश्रम सहारनपुर की ऐतिहासिक धरोहर है. जहां पर स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित कई घटनाएं हुई है. भगत सिंह के शरण लेने के बाद यहां से हिंदू कुमार सभा का संचालन हुआ. पर्यटन विभाग के द्वारा 6 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की गई है. जिससे इस स्थान का जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण किया जाएगा. निर्माण कार्य शुरू हो चुका है लगभग 1 साल में सभी चीजे बनाकर तैयार हो जाएंगी. Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 16:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed