जूस की रेहड़ी लगाने वाले गरीब का बेटा बनेगा डॉक्टर परिवार में नहीं है कोई पढ़ा

Juice Vendor Son Dikshit Gautam become a Doctor: गरीबी में पले दीक्षित गौतम ने NEET की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की है. अब उनको कॉलेज भी अलॉट हो गया है. दीक्षित के पिता सेठपाल सिंह कहते हैं कि उनके बेटे ने नीट परीक्षा पास की और एमबीबीएस की सीट मिली. यह सब उन्हें सपने जैसा लग रहा है. परिवार में कोई भी इतना पढ़ा-लिखा नहीं है. सभी लोग फेरी का काम करते हैं.

जूस की रेहड़ी लगाने वाले गरीब का बेटा बनेगा डॉक्टर परिवार में नहीं है कोई पढ़ा
अंकुर सैनी/सहारनपुर: मेहनत-लगन से क्या हासिल नहीं किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ जूस का ठेला लगाने वाले के बेटे ने कर दिखाया है. गरीबी में पले दीक्षित गौतम ने NEET की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की है. अब उनको कॉलेज भी अलॉट हो गया है. दीक्षित के लिए ये सफलता एक सपने जैसी लग रही है. अब दीक्षित शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनकर लौटेगा. शहर में भी चर्चा है कि जूस का ठेला लगाने वाले का बेटा अब डॉक्टर बनेगा. सहारनपुर के कस्बा गागलहेड़ी निवासी दीक्षित गौतम ने बताया कि शुरू में उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. 12वीं कक्षा में सत्य श्री कृष्णा इंटर कॉलेज से मात्र 63% अंक आने के बाद वे मौज-मस्ती में लगे रहे. 2020 में लॉकडाउन के दौरान घर पर खाली बैठे रहने के कारण उनका ध्यान पढ़ाई की ओर गया. तब उनकी एक टीचर ने उन्हें गंभीरता से पढ़ाई करने की सलाह दी. दीक्षित ने इसे गंभीरता से लिया और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की. तीसरे अटेम्प में पास की NEET परीक्षा दीक्षित गौतम इससे पहले दो बार NEET एग्जाम दे चुका है. लेकिन, तीसरी बार में उसे सफलता मिल गई. पहले अटेम्प्ट में 78, दूसरे में 123 और तीसरे अटेम्प्ट में 539 अंक हासिल कर उन्होंने नीट परीक्षा पास की है. दीक्षित को भी यह यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी मेहनत का फल मिल गया है. माता-पिता के लिए सपने जैसा दीक्षित का डॉक्टर बनना दीक्षित के पिता सेठपाल सिंह कहते हैं कि उनके बेटे ने नीट परीक्षा पास की और एमबीबीएस की सीट मिली. यह सब उन्हें सपने जैसा लग रहा है. परिवार में कोई भी इतना पढ़ा-लिखा नहीं है. सभी लोग फेरी का काम करते हैं. और वे खुद गन्ने के जूस की रेहड़ी लगाते हैं. सीजन खत्म होने के बाद वे फैक्ट्री में लेबर का काम करते हैं. उन्होंने अपने बेटे को डॉक्टर बनाने का सपना देखा था, जो अब पूरा होता दिख रहा है. दीक्षित की मां रॉक्सी देवी कहती हैं कि अब उनका बेटा परिवार में सबसे अधिक पढ़ा-लिखा व्यक्ति बन गया है. माता-पिता ने दीक्षित का मुंह मीठा कराकर उसकी सफलता की कामना की है. Tags: Local18, NEET Topper, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 11:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed