उप्र के अब इस जिले में भेड़िये ने मचाया आतंक बच्चे को बनाया शिकार

Kaushambi News: मामला करारी के नेवारी और खोजवापुर गांव का है. भेड़िये के हमले में जख्मी मासूम प्रियांश की दादी ने न्यूज-18 से बातचीत में यह खुलासा किया है कि हमला करने वाला भेड़िये चार पांच की झुंड में आया था और एक आंख से काना था. वो देखने मे बहुत ही खूंखार लग रहा था.

उप्र के अब इस जिले में भेड़िये ने मचाया आतंक बच्चे को बनाया शिकार
कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में काना भेड़िए के आमद से लोगों में दहशत का माहौल है. आदमखोर भेड़िए के झुंड ने अब तक बच्चे समेत चार लोगों पर हमला किया है. गांव वालों का यह दावा है कि भेड़िये के झुंड के द्वारा यह हमला किया गया है. जबकि डीएफओ राम सिंह यादव ने कहा कि यह हमला सियार के द्वारा किया गया. जिसे ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. गांव वाले भेड़िये के दहशत में सारी रात गांव में पहरा देते हैं. मामला करारी के नेवारी और खोजवापुर गांव का है. भेड़िये के हमले में जख्मी मासूम प्रियांश की दादी ने न्यूज-18 से बातचीत में यह खुलासा किया है कि हमला करने वाला भेड़िये चार पांच की झुंड में आया था और एक आंख से काना था. वो देखने मे बहुत ही खूंखार लग रहा था. उसकी एक आंख पूरी तरह सफेद थी. जिस वक्त भेड़िये ने मासूम बच्चे पर हमला किया वो बहु के साथ घास काट रही थी. फिर उसने बहु के साथ मिलकर उस आदमखोर भेड़िये के जबड़े से अपने बच्चे को किसी तरह छुड़ाया. पूरे परिवार के सामने बच्चे को उठाकर भागने लगा भेड़िया बच्चे के दादा राजकरन पाल ने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे उसके परिवार के लोग घास काटने के लिए खेत गए हुए थे. परिवार और गांव की दर्जनों महिलाएं भी बाग में बैठी हुई थी. मेरा डेढ़ साल का भतीजा प्रियांश भी वहीं खेल रहा था. तभी झाड़ियों से जानवर निकला और बच्चे के गर्दन को पीछे से अपने जबड़े में दबा कर भागने लगा. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर महिलाएं शोर मचाने लगी. सभी लोगों ने भेड़िये का पीछा कर बच्चे को छुड़ाया. भेड़िये के हमले में बच्चा जख्मी हो गया है. भेड़िये ने आगे जाकर बकरी चरा रहे रामदास सरोज पर भी हमला किया. गांव वालों ने उसे खदेड़ा तो भेड़िया खोजवापुर गांव की तरफ भागा और वहां सोनू पाल के ऊपर भी हमला कर जख्मी कर दिया. हालांकि आज जब सुबह भेड़िये ने एक शख्स पर फिर हमला किया तो ग्रामीणों ने उसे पीट पीटकर मार डाला. एक्शन में आए डीएम आदमखोर भेड़िये का मामला मीडिया में आने के बाद डीएम मधुसूदन हुल्गी ने संज्ञान लिया. डीएम ने बताया आज सुबह मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैंने तत्काल डीएफओ को मौके पर जाकर अवगत कराने के लिए कहा है. इसके साथ ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को पिजड़े यदि लगाकर ऐसे जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया हूं. ताकि आमजनमानस पर कोई हमला न हो सके. डीएफओ रामसिंह यादव ने न्यूज़-18 से बातचीत में बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद मैं टीम के साथ मौके पर आया हूं. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि बच्चे समेत चार लोगों पर हमला भेड़िये ने नहीं बल्कि एक सियार ने किया है. जिसे ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला. गांव में लोगों के जंगली जानवरों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. डीएफओ ने यह भी माना कि भेड़िये जिले के प्राकृतिक स्थानों पर रहते है. वह तराई इलाके से रिहायसी इलाके में आ भी सकते है, लेकिन अभी तक इस बात की पृष्टि नहीं हुई है. Tags: Kaushambi news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 20:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed