बोलेरो में बैठे थे 2 युवक चेकिंग कर रही पुलिस ने किया एनकाउंटर जानें मामला
बोलेरो में बैठे थे 2 युवक चेकिंग कर रही पुलिस ने किया एनकाउंटर जानें मामला
Kushinagar Latest News: यूपी-बिहार सीमा पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी कुछ दूरी पर एक बोलेरो कार रुकती है, जिसे देखकर पुलिस को शक होता है. पुलिस की एक टीम गाड़ी के पास जाकर उन्हें रुकने के लिए बोलती है. इसके बाद वहां भगदड़ मच जाती है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
कुशीनगर. यूपी से बिहार भाग रहे बदमाशों ने कुशीनगर में यूपी बिहार सीमा पर दिनदहाड़े पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद कुशीनगर पुलिस और शातिर बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. टीम पर फायरिंग करके भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया तो दोनों झाड़ी में छिप गए. स्वाट टीम और तीन थानों की फोर्स ने कांबिंग शुरू किया, तो बदमाशों ने फिर से फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. जिसके बाद दोनों घायल हो गए. घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर गो तस्कर हैं. एक बदमाश अनूप यादव गोरखपुर के गुलहरिया थाने का निवासी है, जबकि उसका साथी लड्डू उर्फ खुर्शीद अंसारी बिहार के धनहा थाने का निवासी हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए अनूप यादव पर पूर्वांचल के कई जिलों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि लड्डू पर भी एक दर्जन मुकदमा दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों के पास से 2 देशी अवैध तमंचा, 8 जिंदा कारतूस और 4 फयारशुदा कारतूस, 10 हजार रुपया नकद के साथ बोलेरो, बाइक और मोबाइल बरामद किया है.
मदरसे में पहुंची पुलिस, अंदर का नजारा देख उड़े होश, अब चलेगा योगी सरकार का बुलडोजर?
पड़रौना कोतवाली पुलिस के मुखबिर से इनपुट मिला था कि कुछ बदमाश यूपी से भागकर बिहार में शरण लेने की फिराक में हैं. इसके बाद पड़रौना कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम और कप्तानगंज थाने की पुलिस के साथ यूपी बिहार सीमा पर स्थित बांसी पुलिस चौकी के पास वाहनों की जांच शुरू की. तभी पड़रौना की ओर से आ रही बोलरो, बांसी चौकी के पास भारी पुलिस बल देखकर कुछ दूर पहले रुक गई. पुलिस की एक टीम ने जब बोलेरो के पास जाने की कोशिश की, तो इसी बीच बोलरो में सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया. इसके बाद सचेत हुए पुलिस टीम ने दोनों को ललकारा, तो दोनों बोलेरो से उतरकर भागने लगे.
मौके पर पहुंचे एसपी संतोष कुमार
इसके बाद पुलिस टीम ने भी पीछा किया. इस बीच दोनों बदमाश झाड़ी में छिप गए. तभी पुलिस ने दोनों को चारों ओर से घेर लिया और शांत बैठ गई. इतने में दोनों बदमाश बिहार भागने की फिराक में गन्ने के खेत से निकले, तभी पुलिस ने भी दोनों को ललकारा. इसके बाद दोनों ने पुलिस टीम पर फिर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े. वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों से मुठभेड़ की सूचना पाकर एसपी संतोष कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंच गए. घायल बदमाश की पहचान गोरखपुर के गुलहरिया थाना निवासी अनूप यादव और बिहार के धनहा थाना निवासी लड्डू उर्फ खुर्शीद अंसारी के रूप में हुई है.
दोनों शातिर गो तस्कर
अनूप यादव पर गोरखपुर सहित कई अन्य जिलों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि लड्डू उर्फ खुर्शीद 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. दोनों शातिर गौ तस्कर हैं. मौके पर पहुंचे संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि कुशीनगर पुलिस को गौ तस्करों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई. जांच के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, तब जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी है. दोनों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों शातिर गो तस्कर हैं, जिन्होंने गोरखपुर के पिपराइच और खजनी थाने में एक व्यक्ति को ठोकर मारकर मौत के घाट भी उतार दिया था. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जा रहा है. पुलिस दोनों के अन्य साथियों की तलाश में भी लगी हुई है.
Tags: Kushinagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 20:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed