बारिश के लिए तप कर रही 55 साल की महिलाइंद्रदेव से लगाई अनोखी गुहार - Video
बारिश के लिए तप कर रही 55 साल की महिलाइंद्रदेव से लगाई अनोखी गुहार - Video
UP News: बरसात न होने की वजह से कुछ गांव के लोग बहुत परेशान हैं. कुछ ऐसा ही हाल यूपी के एक गांव में भी है. इसी को देखते हुए 55 साल महिला ने तप करने का फैसला लिया है.
वसीम अहमद /अलीगढ़: सच्चे मन से अगर ईश्वर से कुछ मांगा जाए तो वह निश्चित ही मिलता है. कुछ ऐसा ही यकीन अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव हस्तपुर की रहने वाली 55 वर्षीय सरोज देवी में है. जिन्होंने आज से करीब 4 साल पहले तप पर बैठकर अपनी यकीन को पुख्ता किया था. महिला की तरफ से आज से 4 साल पहले तप पर बैठकर इंद्रदेव को मनाने का प्रयास किया. तो दूसरे दिन ही गांव में बारिश हो गई थी और फिर महिला ने तप से हटने का निर्णय लिया था.
बरसात के लिए तप
एक बार फिर आसपास के क्षेत्र में बारिश हो रही है, लेकिन महिला के क्षेत्रीय गांव में बारिश न होने के चलते गांव की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है. आसपास के किसान कई फसल बोते हैं. बारिश न होने से अब फसले उजड़ जाने के डर से महिला ने गांव की खुशहाली के लिए तप पर बैठने का निर्णय लिया है. जब तक गांव में बारिश नहीं होगी, तब तक तप पर बैठकर महिला की तरफ से इंद्रदेव को मनाने का प्रयास किया जा रहा है.
इस वजह से लिया फैसला
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव हस्तपुर का है. यहां की रहने वाली सरोज देवी की उम्र 55 वर्ष की हैं. उनके पति कृष्ण गोपाल सिंह की 2005 में कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. सरोज देवी के दो पुत्र हैं. दोनों मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. सरोज देवी कई दिन से परेशान चल रही थीं. वजह थी गांव में बारिश न होना. गांव में बारिश न होने की चर्चा हर रोज होती थी, जिसको लेकर सरोज देवी ने गांव की खुशहाली के लिए तप पर बैठने का निर्णय लिया.
बेटे ने कही ये बात
जानकारी देते हुए सरोज देवी के पुत्र गौरव ने बताया कि गांव की खुशी के लिए उनकी मां तप पर बैठी हुई हैं. किसी भी तरह से गांव में बारिश हो जाए, तो गांव की फसलों को उजड़ने से बचाया जा सकता है. गौरव का कहना है जब तक बारिश नहीं होगी, तब तक उनकी मां तप स्थल से नहीं उठेंगीं.
Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 16:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed