ताजमहल की सुंदरता बचाने में हो रहा नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग जानें पूरा प्लान

Aligarh News: आगरा में ताजमहल की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी एक नैनोटेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट के आधार पर इसकी सुंदरता को कायम रखने का प्रयास कर रहे हैं.

ताजमहल की सुंदरता बचाने में हो रहा नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग जानें पूरा प्लान
वसीम अहमद/अलीगढ़: भारत की ऐतिहासिक धरोहर में शामिल आगरा का ताजमहल दुनियाभर में मोहब्बत की अनमोल निशानी के नाम से प्रसिद्ध है. इस स्मारक के साए में न जाने कितने प्रेमियों की मोहब्बत परवान चढ़ी है, लेकिन ताजमहल की सुंदरता को दिन प्रतिदिन ग्रहण लगता चला जा रहा है. इसकी सुंदरता कहीं ना कहीं दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है, जिसकी चिंता राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट तक जता चुके हैं. एएमयू के प्रोफेसर सुंदरता पर कर रहे काम इसी कड़ी में ताजमहल की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए कई प्रकार के प्रयास भी किए गए. इस ऐतिहासिक धरोहर की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी एक नैनोटेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट के आधार पर इसकी सुंदरता को कायम रखने का प्रयास कर रहे हैं. ताजमहल की खूबसूरती हो रही कम जानकारी देते हुए एएमयू के मयूजोलोजी विभाग के अध्यक्ष अब्दुल रहीम ने बताया कि ताजमहल की खूबसूरती जो है. वह डे बाय डे कम हो रही है. इसकी वजह एनवायरमेंटल पॉल्यूशन, फैक्टरीज का पॉल्यूशन, ऑटोमोबाइल्स पॉल्यूशन है, तो ताजमहल के कलर में फेडिंग हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि अगर ताजमहल को प्रिजर्व नहीं किया जा रहा तो इसकी देखरेख का जिम्मा किसी फॉरेन कंपनी को दे दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने नैनो टेक्नोलॉजी द्वारा कई सारे मैटेरियल्स और केमिकल्स के सहयोग से मार्बल को साफ करने का तरीका निकाला और इस प्रोजेक्ट पर पिछले 2 साल से काम किया जा रहा है. प्रोजेक्ट में एएसआई का कर रही सहयोग अब्दुल रहीम ने बताया कि इस रिसर्च को सक्सेस होने के बाद एएसआई के सहयोग से इसको अप्लाई किया जाएगा. इस पदार्थ को यूज करने से अगले 20 साल तक ताजमहल की सुंदरता बरकरार रहेगी. इसके बाद फिर से 20 साल बाद दोबारा इसे अप्लाई करना होगा. इस प्रोजेक्ट में एएसआई की सपोर्ट है. इसके साथ ही हम 5 लोगों की टीम भी रहती है. Tags: Agra latest news, Agra news, Agra news today, Local18FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 14:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed