एक महीने की रेकी के बाद अमेठी में रची गई सुल्तानपुर डकैती की साजिश
एक महीने की रेकी के बाद अमेठी में रची गई सुल्तानपुर डकैती की साजिश
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भरत जी सोनी ज्वैलर्स के यहां पड़ी डकैती की पूरी पटकथा अमेठी जिले में रची गई थी. इस पूरी रॉबरी को अंजाम देने में 14 लोग शामिल थे, जिन्होंने एक महीने तक रेकी की थी.
हाइलाइट्स सुल्तानपुर जिले में सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई डकैती की फूलप्रूफ योजना अमेठी में बनी थी इस वारदात में कुल 14 बदमाश शामिल थे, जिनमें से 9 अभी भी फरार चल रहे हैं
अमेठी. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सर्राफा व्यवसाई के यहां एक सप्ताह पहले हुई डकैती की फूलप्रूफ योजना अमेठी में बनी थी. घटना में 14 बदमाश शामिल थे जो अमेठी के अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. अब तक इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को ढेर कर दिया है, जबकि तीन आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. एक अन्य आरोपी ने रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अब तक 5 आरोपियों तक पुलिस पहुंच पाई है, जबकि अभी भी 9 आरोपी फरार हैं. घटना का मास्टरमाइंड विपिन सिंह है जो अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिस पर हत्या लूट डकैती के 34 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना में जुड़े मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों के तार गुजरात के सूरत बैंक लूट से भी जुड़े हुए हैं. इन सभी बदमाशों ने गुजरात में भी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसके बाद गुजरात पुलिस को भी इन आरोपियों की तलाश थी. इस पूरी वारदात में सबसे ज्यादा अमेठी के 9 बदमाश शामिल हैं, जबकि पांच अन्य जिलों के रहने वाले हैं.
सुल्तानपुर में भरतजी ज्वैलर्स के यहां पड़ी डकैती कोई फिल्मी कहने नहीं, बल्कि रियल लाइफ की स्टोरी है. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पांच नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी से डेढ़ करोड़ से अधिक सोना-चांदी और नकदी लेकर फरार हो गए. दरअसल, 28 अगस्त को सुल्तानपुर ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सोनी सर्राफा के यहां दिनदहाड़े डकैती की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था और करोड़ों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए थे. घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा था. पुलिस दिन दहाड़े हुई इस बड़ी वारदात के बाद लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. एक आरोपी विपिन सिंह ने घटना के तीन दिन बाद रायबरेली न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि पांचवें दिन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घटना में शामिल तीन बदमाशों को अरेस्ट किया गया.
9 आरोपी अभी भी फरार
इसी बीच गुरुवार तड़के मुठभेड़ में एसटीएफ और सुल्तानपुर पुलिस ने एक आरोपी को ढेर कर दिया. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक पांच लोग ही पुलिस की पकड़ में है, जबकि नौ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनमें से कई बदमाशों पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.
अमेठी के 9 अपराधी शामिल थे
इस घटना का मास्टरमाइंड अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के चिनगाही गांव का रहने वाला विपिन सिंह पुत्र सोमेंद्र सिंह है. विपिन पर गुजरात समेत प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में 34 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. डकैती की इस वारदात में अमेठी के 9 अपराधी शामिल थे, जिसमें सचिन सिंह पुत्र कुलदीप सिंह अमेठी कोतवाली क्षेत्र के भीमी गांव का रहने वाला है. जिस पर सात मुकदमे दर्ज हैं. दूसरा त्रिभुवन कोरी उर्फ लाला पुत्र रामवृक्ष पीपरपुर थाना क्षेत्र के हारीपुर गांव का रहने वाला, इसके खिलाफ भी दो मुकदमे दर्ज हैं. तीसरा आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ डब्बू पुत्र गोविंद सिंह भीमी गांव का रहने वाला है. चौथा आरोपी फुरकान उर्फ गुर्जर पुत्र मोहम्मद कैफ मोहनगंज थाना क्षेत्र के चन्दई चिलौली गांव का रहने वाला है और उस पर दो मुकदमे दर्ज हैं. पांचवां आरोपी अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर गांव का रहने वाला है, जिसपर दो मुकदमे दर्ज हैं. छठा आरोपी अरबाज पुत्र शान मोहम्मद भी जनापुर गांव का रहने वाला है. सातवां आरोपी विनय शुक्ल पुत्र रामतीर्थ मोहनगंज थाना क्षेत्र के साहेमऊ गांव का रहने वाला है, जिस पर 11 मुकदमें दर्ज है और आठवां आरोपी विवेक सिंह पुत्र सोमेंद्र सिंह भवानीगढ़ थाना मोहनगंज गांव का रहने वाला है.
डकैती के लिए बनाई गई थी फुलप्रूफ योजना
सुल्तानपुर में भरत जी सर्राफ के यहां डकैती की फुलप्रूफ योजना बनाई गई थी और इसके लिए तीन ग्रुप बनाए गए थे. पहले ग्रुप में विपिन सिंह, फुरकान, अरबाज, सचिन और पुष्पेंद्र द्वारा ज्वेलर्स की दुकान की रेकी की गई थी. इसके बाद ज्वेलर्स की दुकान लूटने की योजना बनाई गई थी. इस घटना के लिए मंगेश यादव द्वारा एक बाइक जौनपुर से चुराई गई. चौक भीड़ भाड़ा वाला इलाका था, इसलिए अलग-अलग ग्रुप में बदमाशों को रास्ते पर तैनात किया गया. पहले ग्रुप में पुष्पेंद्र, त्रिभुवन और सचिन थे. सचिन ने पुष्पेंद्र के सहयोग से त्रिभुवन की बोलेरो का इंतजाम किया था, जिसका इस्तेमाल घटना को के बाद लूटे गए माल के साथ अपराधियों को रायबरेली भागना था. दूसरे ग्रुप में विपिन सिंह, विनय शुक्ला, अजय यादव, अरविंद यादव, विवेक सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह थे, जिन्हें घटनास्थल के आसपास मौजूद रहकर अन्य अपराधियों को बैकअप देना था. तीसरे ग्रुप को भरत जी ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर लूटपाट करनी थी, जिसमें फुरकान, अनुज प्रताप, अरबाज, मंगेश यादव और अंकित यादव शामिल थे.
Tags: Amethi news, Sultanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 12:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed