ग्वालियर-इटावा के बीच बने चंबल पुल का बेयरिंग टूटा पहुंचे एक्सपर्ट
ग्वालियर-इटावा के बीच बने चंबल पुल का बेयरिंग टूटा पहुंचे एक्सपर्ट
MP News: ग्वालियर-इटावा के बीच नेशनल हाईवे 719 पर बने चंबल पुल का बेयरिंग टूट गया. इसके बाद आगरा से एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची. फिलहाल पुल के मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.
भिंड. बिहार में मानसून के दौरान कई ब्रिज टूट गए. अब मध्य प्रदेश में भी एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. मध्य प्रदेश को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली यानी ग्वालियर-इटावा के बीच नेशनल हाईवे 719 पर बने चंबल के पुल के पिलर नंबर A5, A6 की बेरिंग टूट गई. इसके बाद फौरन एक्सपर्ट्स को बुलाया गया. पीएनसी कंपनी के आगरा से आए सीनियर इंजीनियर ने पुल की टेस्टिंग भी की. मालूम हो कि चंबल का पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद करीब 1 साल तक इसी पुल पर भारी वाहनों के आने-जाने पर रोक लगाई गई थी.
अब फिर से इस पुल पर संकट के बादल मड़राने लगए हैं. बता दें कि पीएनसी कंपनी ही इस पुल की देखरेख कर रही है. चंबल ब्रिज करीब 50 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है. पीएनसी कंपनी के आगरा से आए सीनियर इंजीनियर का कहना है कि चंबल पुल पर करीब एक हफ्ते तक मरम्मत का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर के MY अस्पताल में बड़ी लापरवाही, लेडी डॉक्टर के रूम का दरवाजा तोड़ने की कोशिश, सोता रहा गार्ड
रोका जा सकता है ट्रैफिक
पीएनसी कंपनी के सीनियर इंजीनियर भीमचंद बाड़ी का कहना है कि अभी पुल पर ट्रैफिक को रोका नहीं गया है. पुल के मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो चंबल पुल पर फिर से भारी वाहनों का आना-जाना बंद किया जा सकता है.
Tags: Bhind news, Bridge Construction, Mp newsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 16:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed