UAE President India Visit: भाई आ गया जब यूएई के राष्‍ट्रपत‍ि से मिलने एयरपोर्ट पहुंच गए पीएम मोदी देखें वो ऐतिहासिक पल

UAE President India Visit: डिप्लोमेसी में अक्सर प्रोटोकॉल और नियमों की बातें होती हैं, लेकिन जब रिश्ता दिलों का हो, तो नियम पीछे छूट जाते हैं. सोमवार को एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (MBZ) का स्वागत किया. लेकिन यह स्वागत हाथ मिलाने तक सीमित नहीं रहा, इसमें गले मिलने की गर्मजोशी थी और कार के अंदर हाथों को थाम लेने का अपनापन था. तस्वीरों में कैद ये पल बताते हैं कि भारत और यूएई के रिश्ते अब सिर्फ रणनीतिक साझेदारी नहीं, बल्कि पारिवारिक भरोसे की नई कहानी लिख रहे हैं. पीएम मोदी ने खुद एक्‍स पर ल‍िखा.. भाई आ गया.

UAE President India Visit: भाई आ गया जब यूएई के राष्‍ट्रपत‍ि से मिलने एयरपोर्ट पहुंच गए पीएम मोदी देखें वो ऐतिहासिक पल