जीतने के लिए नहीं साहब शौक के लिए लड़ते हैं चुनाव!
जीतने के लिए नहीं साहब शौक के लिए लड़ते हैं चुनाव!
लोकसभा 2024 में कुछ ऐसे भी प्रत्याशी मैदान में हैं, जो अपनी हार को लेकर आश्वस्त है, लेकिन फिर भी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. उनका मानना है कि इस चुनाव में नहीं तो किसी और चुनाव में जीत जरूर मिलेगी. किसी दिन यहां की जनता उन्हें भी दिल्ली भेजेगी.
आदित्य कृष्ण/अमेठी: इस वक्त पूरे देश में लोकसभा चुनाव की चर्चा हो रही है. हर चौक चौराहे पर इस बात की चर्चा इस वक्त आम है कि केंन्द्र में किसकी सरकार बन रही है. पान की दुकान से लेकर चौराहे के चाय की दुकान तक प्रत्याशियों को वोट देने तक के लिए खूब बहस हो रहा है. ऐसे में लोकल 18 की इस खास सीरीज चुनाव कथा में आज हम आपको एक ऐसे प्रत्याशियों के बारे में बताएंगे, जो चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि शौक के लिए लड़ते हैं.
आपको बता दें कि अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. मतदान से पहले नामांकन की प्रक्रिया 6 मई को खत्म हो गई है. अमेठी में भाजपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ कई ऐसे प्रत्याशी हैं जो वर्षों से चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में कुल 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. अगर कुछ प्रत्याशी को छोड़ दें तो दर्जनभर ऐसे प्रत्याशी हैं, जो पिछले 10 चुनाव से अपना किस्मत आजमां रहे हैं और उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. इस बार अमेठी में बसपा, कांग्रेस और भाजपा के अलावा ये लोग निर्दलीय चुनाव मैदान में है. इनमें वारिस हसन लहरी करीब 8 बार, उदय राज यादव 13 बार, जगदंबा यादव 7 बार, मिथुन जायसवाल 5 बार, पुत्तीलाल 8 बार, रामबरन 7 बार, राम लखन यादव 7 बार, विनीत श्रीवास्तव 10 बार, श्रीपति सहाय नागर 8 बार चुनाव लड़ने की सूची में शामिल है.
चुनाव हारने-जीतने की नहीं है चिंता
लोकल 18 से बातचीत करते हुए प्रत्याशी आर एस यादव ने बताया कि वह 1989 से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका चुनाव लड़ने का अपना एक नजरिया है. वह चुनाव जीतने हारने की चिंता से नहीं बल्कि जनता की मुद्दों को लेकर लड़ते हैं. एक समय आएगा कि वह चुनाव जीतेंगे और जनता के मुद्दों को पूरा करेंगे. वहीं वारिस हसन लहरी ने बताया कि उनका भी चुनाव लड़ने का अपना तरीका है. वह भी कई बार से चुनाव मैदान में है. लेकिन उन्हें भरोसा है कि जनता कभी न कभी जरूर उन्हें जिताकर दिल्ली भेजने का काम करेंगी.
32 प्रत्याशी लड़ रहे हैं चुनाव
अमेठी में 17 लाख से अधिक मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में अब तक के आंकड़ों में दलीय प्रत्याशियों को लेकर कुछ 32 ऐसे प्रत्याशी हैं, जो चुनाव मैदान में अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. अब यह तो जनता तय करेगी कि अमेठी को कौन फतह करेंगा और कौन डगआउट में बैठेगा.
Tags: 2024 Loksabha Election, Amethi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 11:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed