गोरखपुर. रेलवे ने श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन का फैसला किया है, जो 20 जुलाई से 20 अगस्त तक तथा 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला ट्रेन का संचालन 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगी. कुछ स्टेशनों पर 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के आगमन एवं प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है.
05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 20 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 8.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचैरा से 8.27 बजे, देवरिया सदर से 9.13 बजे, भटनी से 9.40 बजे, मैरवा से 10.10 बजे, सीवान से 10.40 बजे, एकमा से 11.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 00.47 बजे, सोनपुर से 01.10 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, देसरी से 01.55 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.17 बजे, बछवारा से 02.40 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बेगूसराय से 03.42 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.22 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे, सुल्तानगंज से 07.20 बजे, भागलपुर से 09.33 बजे, बरहट जं0 से 10.50 बजे तथा बांका से 12.08 बजे छूटकर संशोधित समयानुसार देवघर 1.15 बजे पहुंचेगी.
वहीं, वापसी यात्रा में यह ट्रेन 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेलश ट्रेन संशोधित समयानुसार 21 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 2.00 बजे प्रस्थान कर बांका से 3.02 बजे, बरहट से 3.25 बजे, भागलपुर से 4.15 बजे, सुल्तानगंज से 4.37 बजे, मुंगेर से 5.43 बजे, साहिबपुर कमाल से 5.59 बजे, बेगूसराय से 6.20 बजे, बरौनी से 7.25 बजे, बछवारा से 7.47 बजे, शाहपुर पटोरी से 8.17 बजे, देसरी से 8.40 बजे, हाजीपुर से 9.20 बजे, सोनपुर से 9.32 बजे, दिघवारा से 10.02 बजे, छपरा से 11.15 बजे, एकमा से 11.44 बजे, दूसरे दिन सीवान से 00.20 बजे, मैरवा से 00.40 बजे, भटनी से 01.10 बजे, देवरिया सदर से 01.35 बजे तथा चौरीचौरा से 02.20 बजे छूटकर गोरखपुर 03.00 बजे पहुंचेगी।
Tags: Indian railway, Special TrainFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 14:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed