बुलडोजर के सामने लेट जाऊंगा कहते हुए SDM से भिड़े BJP नेता फिर जो हुआ
बुलडोजर के सामने लेट जाऊंगा कहते हुए SDM से भिड़े BJP नेता फिर जो हुआ
Basti News: बुलडोजर के सामने लेट जाऊंगा और अपनी जान दे दूंगा. लेकिन बुलडोजर गरजने नहीं दूंगा. बीजेपी नेता के यह शब्द सुनकर एसडीएम समेत पूरी टीम सहम गई. लेकिन इसके बाद जो हुआ सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. विस्तार से पढ़िये पूरी खबर...
बस्तीः यूपी में बीजेपी नेताओं और अफसरों के बीच अनबन के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अभी लखनऊ में बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी से पुलिस दरोगा की बदतमीजी की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि यूपी के बस्ती जिले में भी ऐसी ही एक भिडंत हो गई. यहां भाजपा के पूर्व विधायक और एक पीसीएस अफसर आमने-सामने आ गए. जिसमें पूर्व विधायक और SDM में जमकर नोकझोंक हुई. पूर्व बीजेपी विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि अगर बुलडोजर गरजा तो मैं बुलडोजर के सामने अपनी जान दे दूंगा. जिसके बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.
यूं तो योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पूरे भारत में एक रोल मॉडल के रूप में जानी जाती है. माफियाओं में बुलडोजर का ऐसा डर घर कर गया है कि वे खुद ब खुद थाने में तख्ती लेकर जान की दुहाई देते हुए सरेंडर कर रहे हैं. अब ऐसे में अगर सरकार का कोई जन प्रतिनिधि ही बाबा के बुलडोजर के आगे ढाल बनकर खड़ा हो जाए तो आप इसे क्या कहेंगे. बस्ती जनपद में कुछ ऐसा ही हुआ है.
बीजेपी के एक पूर्व विधायक अवैध निर्माण पर बाबा के बुलडोजर के सामने अंगद की तरह खड़े हो गए. कहा पहले आप जमीन की नाप कराइए कि आपकी जमीन है या नहीं, बेचारे एसडीएम साहब करते भी तो क्या करते, नेता जी की घुड़की सुनते रहे. और कहा इस जमीन पर कोई निर्माण तब तक नहीं होगा जब तक जमीन की पैमाइस नहीं हो जाती. बता दें कि पूरा मामला गणेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र का है. जहां सुबह-सुबह बेसिक शिक्षा विभाग की जमीन पर नगर पंचायत की तरफ से अवैध कब्जा किया जाने लगा. जिसके बाद इस बात की जानकारी जिला अधिकारी के पास पहुंची.
यह भी पढ़ेंः NEET Paper Leak: कौन है मनीष प्रकाश, जिसने रातभर के लिए बुक कराया था कमरा? संजीव मुखिया के कहने पर किया बड़ा कांड!
कुछ स्थानीय व्यापारी भी इस निर्माण का विरोध करने लगे. मामले ने तूल पकड़ा तो मौके पर एसडीएम और बीएसए फोर्स लेकर पहुंचे. जहां अवैध निर्माण देख एसडीएम ने बुलडोजर मंगवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया. जिसके बाद पूर्व आदर विधानसभा के भाजपा विधायक रहे दयाराम चौधरी अपने समर्थकों संग पहुंचे. एसडीएम से उनकी नोकझोंक शुरू हो गई. अवैध निर्माण को गिराने का पूर्व विधायक दयाराम चौधरी पूरजोर विरोध करने लगे. दयाराम चौधरी ने एसडीएम से कहा अगर आप बुलडोजर चलाएंगे तो मैं अपनी जान दे दूंगा.
यह पूरा मामला दो सरकारी विभागों के बीच जमीन के विवाद का है. शिक्षा विभाग दावा कर रहे जमीन उसकी है. तो नगर पंचायत गणेशपुर ने दावा किया है कि जमीन उनकी है. ऐसे में विवादित होने के बाद भी गणेशपुर नगर पंचायत के चेयरमैन ने उक्त जमीन पर दुकान निर्माण का टेंडर कर दिया. गणेशपुर कस्बे में शंकरपुर चौराहे के पास मात्र लगभग 700 स्क्वायर फुट जमीन पर नगर पंचायत ने दुकान का निर्माण शुरू करा दिया. जैसे ही इस अवैध निर्माण की शुरुवात हुई तो जिला प्रशासन इसे रोकने के लिए पहुंच गया. इस दौरान एसडीएम सदर शत्रुघ्न पांडे से पूर्व विधायक और नगर पंचायत गणेशपुर के चेयरमैन के पति दयाराम चौधरी की तीखी नोकझोक हुई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने इस मसले पर कहा कि उक्त जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है. इसमें कुछ राजनैतिक लोग अपनी रोटी सेंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पूर्व सांसद हरीश दिवेदी ने डीएम को फोन कर निर्माण कार्य रुकवाने के लिए कहा है. जमीन नगर पंचायत की है और हम उस पर विकास का कार्य करना चाहते हैं. कहा कि नगर पंचायत की जमीन पर शिक्षा विभाग ने अपना स्कूल बनवा दिया है. हमने उन्हें कुछ नहीं कहा कि ऐसे में बिना पेपर के किसी जमीन को शिक्षा विभाग के द्वारा अपना कहना उचित नहीं है. अब जमीन की पैमाइस होगी और उसमें जिस विभाग की जमीन सामने आएगी निर्माण कार्य उसके बाद होगा. एसडीएम ने कहा जमीन कि नाप होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. तब तक कोई निर्माण नहीं होगा.
Tags: Basti news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 12:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed