हरदोई कोर्ट से लौट रहे थे पुलिसकर्मी तालाब में जा गिरी जीप एक की मौत

Hardoi Latest News: यूपी के हरदोई कोर्ट से एक जीप में चौकी इंचार्ज के साथ कुछ पुलिसकर्मी वापस लौट रहे थे. तभी अचानक रास्ते में कुछ ऐसा हुआ, हर तरफ कोहराम मच गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

हरदोई कोर्ट से लौट रहे थे पुलिसकर्मी तालाब में जा गिरी जीप एक की मौत
हरदोई. यूपी के हरदोई में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जहां शाम को एक पुलिस जीप अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. जिसमें एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई थी, वहीं तीन अन्य पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए थे. आज पोस्टमार्टम के बाद महिला आरक्षी को उस ही थाने से अंतिम विदाई दी गई, जहां उसकी तैनाती थी. इ स बीच थाने में तैनात साथी पुलिसकर्मियों की आंखे नम दिखी. वहीं पुलिस विभाग के तमामपुलिस कर्मी गमजदा नजर आए. एसपी नीरज कुमार जादौन ने मृतक महिला आरक्षी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर मृतका के परिजनों को ढांढस बंधवाया है. और हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया है. वहीं मृतक महिला कांस्टेबल का पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मृतक महिला कांस्टेबल को थाने में दी गई शोक सलामी हरदोई के कासिमपुर थाने पर तैनात महिला आरक्षी शशि सिंह की मंगलवार की शाम दुर्घटना में मौत हो गयी. महिला आरक्षी शशि सिंह के पार्थिव शरीर को थाना कासिमपुर परिसर में रखकर शोक सलामी दी गय. कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज में रानी कैफे के पास एक पुलिस जीप अनियंत्रित होकर तालाब में जाकर पलट गई थी. स्थानीय लोगों ने जब तक दौड़कर पुलिस कर्मियों को बाहर निकला, तब तक एक महिला कांस्टेबल की मौत हो चुकी थी. जीप में गौसगंज चौकी इंचार्ज प्रणवीर सिंह, महिला कांस्टेबल शशि सिंह, पुलिस पहरोकार शुभम और मनोज थे. Mathura News: कोलकाता रेप केस पर हेमा मालिनी ने ममता बनर्जी से क्या कहा? सभी पुलिसकर्मी एक पीड़िता के बयान को हरदोई कोर्ट से करा कर लौट रहे थे. तभी रास्ते में अचानक गाड़ी तालाब में जा गिरी. लोगों ने जब तक पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया, तब तक कांस्टेबल शशि सिंह की मौत हो गई. शशि सिंह फतेहपुर जनपद की रहने वाली थी, वहीं उनकी ससुराल पुरवा मीर थाना महाराजपुर कानपुर में है. उनके पति ज्ञान सिंह सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. घर में एक 7 वर्ष की बेटी आराध्या है. Tags: Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 17:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed