गन्ने की फसल में लग गए कीड़े तो इस कार्ड का करें इस्तेमाल कीमत सिर्फ 50 रुपए

गन्ने की फसल के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है. इन दिनों गन्ने की बढ़वार होती है. किसान गन्ने में मिट्टी चढ़ाने के बाद कीटों का प्रबंधन भी कर लें. खासकर रूट बॉरर, गुरदासपुर बॉरर और स्टैक बॉरर गन्ने की फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. Local18 एक्सपर्ट ने बताया कि किसानों के लिए समय रहते इन सभी बॉरर का नियंत्रण करना बेहद जरूरी है.

गन्ने की फसल में लग गए कीड़े तो इस कार्ड का करें इस्तेमाल कीमत सिर्फ 50 रुपए