आर्टिकल 370 से पेगासस तक: जानें सीजेआई बनने वाले जस्टिस सूर्यकांत के 5 फैसले
Justice Surya Kant Judgments: जस्टिस सूर्यकांत सोमवार को भारत के 53वें CJI बनने जा रहे हैं. आर्टिकल 370, राजद्रोह कानून पर रोक, पेगासस जांच और चुनावी पारदर्शिता जैसे कई बड़े राष्ट्रीय मामलों में उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई है. जेंडर जस्टिस और नागरिक अधिकारों पर भी उनके फैसले बेहद प्रभावशाली रहे हैं. इस खबर में पढ़िए उनके 5 अहम और बड़े फैसले.