सुबह की भागदौड़ में झटपट समाधान! सिर्फ 15 मिनट में बनाएं लो-कैलोरी डोसा स्वाद भी सेहत भी
सुबह की भागदौड़ में झटपट समाधान! सिर्फ 15 मिनट में बनाएं लो-कैलोरी डोसा स्वाद भी सेहत भी
Dosa Recipe: सुबह की व्यस्त दिनचर्या में हेल्दी नाश्ता बनाना अक्सर चुनौती बन जाता है, लेकिन यह लो-कैलोरी डोसा आपकी परेशानी आसान कर सकता है. केवल 15 मिनट में तैयार होने वाला यह डोसा न सिर्फ हल्का और स्वादिष्ट है, बल्कि वजन घटाने वालों के लिए भी बेहतरीन विकल्प है. इसमें कम तेल और पौष्टिक सामग्री का उपयोग होता है, जिससे यह पाचन के लिए आसान रहता है. ऑफिस जाने वाले लोग, बच्चे और फिटनेस फोकस करने वाले सभी इसे झटपट और हेल्दी ब्रेकफास्ट के रूप में अपना सकते हैं.