आबकारी मामले में आरोपी विजय नायर आया सामने कहा- मैं भागा नहीं निजी काम से विदेश में हूं

दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ी CBI की एफआईआर में आरोपी बनाए गए एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के सीईओ विजय नायर भी शामिल हैं, जिनके बारे में कहा गया कि वो विदेश भाग गए हैं. हालांकि विजय नायर ने विदेश भागने की खबरों पर हैरानी जताते हुए कहा कि वह निजी काम से विदेश में हैं.

आबकारी मामले में आरोपी विजय नायर आया सामने कहा- मैं भागा नहीं निजी काम से विदेश में हूं
नई दिल्ली. आबकारी नीति के लागू करने में हुई कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत 31 जगहों पर छापेमारी की थी. इस मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम समेत 15 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की है. इस एफआईआर में आरोपी बनाए गए एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के सीईओ विजय नायर भी शामिल हैं, जिनके बारे में कहा गया कि वो विदेश भाग गए हैं. हालांकि विजय नायर ने विदेश भागने की खबरों पर हैरानी जताते हुए कहा कि वह निजी काम से विदेश में हैं. विजय नायर ने बयान जारी करते हुए कहा कि ‘मैं हैरान हूं कि खबर चल रही है मैं विदेश भाग गया हूं जबकि मैं निजी काम से विदेश में हूं. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए मेरे भागने का सवाल ही नहीं है.’ नायर ने अपने बयान में आगे कहा कि ‘कल मुंबई में मेरे घर पर छापा मारा गया. मैंने अपने आवास पर मौजूद सीबीआई अधिकारी से फोन पर बात की. मैंने उससे पूछा कि क्या मुझे आने की जरूरत है. उसने मुझे बताया कि आलोक नाम का कोई सीबीआई अधिकारी मुझसे संपर्क करेगा और मुझे सूचित करेगा कि कब और कहां रिपोर्ट करना है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मुझे न तो कोई नोटिस मिला है और न ही सीबीआई अधिकारी आलोक की तरफ से कोई कॉल आया है. ऐसे में यह कहना गलत होगा कि मैं फरार हूं. मैं इस मामले सीबीआई का पूरा सहयोग करूंगा.’ बता दें कि नई आबकारी नीति में हुई अनियमितता के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के आवास उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 31 जगहों पर छापेमारी की थी. ये रेड दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरू में मारी गई. दिल्ली में मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई ने 14 घंटे से ज्यादा समय तक रेड की और उनके मोबाइल व लैपटॉप इत्यादि ज़ब्त किये. मनीष सिसोदिया के आवास पर हुई इस छापेमारी के बाद दिल्ली का सियासी पारा गरमाया हुआ है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि अमेरिका के चर्चित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर मनीष सिसोदिया की तारीफ में ख़बर छपने के बाद मनीष सिसोदिया के घर छापा मारा गया. आप आरोप लगा रही है कि देश में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र की मोदी सरकार परेशान है. तो वहीं बीजेपी भी इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. बीजेपी लगातार नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CBI, Excise dutyFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 14:16 IST