क्या पुरानी मरीज भी एम्स के हेल्थ कैंप में करा सकती हैं इलाज
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत एम्स नई दिल्ली में लगाए गए मेगा हेल्थ कैंप में पुरानी मरीज भी न केवल दिखा सकती हैं, बल्कि सामान्य दिनों में जांचों के लिए मिलने वाली वेटिंग से भी मुक्ति पा सकती हैं और इस कैंप में जांचें करा सकती हैं.
