प्रशांत किशोर के बाद खान सर और रहमान सर को बीपीएससी का लीगल नोटिस मांगा जवाब
प्रशांत किशोर के बाद खान सर और रहमान सर को बीपीएससी का लीगल नोटिस मांगा जवाब
BPSC Protest: बीपीएससी छात्र प्रदर्शन मामले में प्रशांत किशोर के बाद अब खान सर और गुरु रहमान पर भी बीपीएससी ने तेवर सख्त कर लिये हैं. बिहार लोक सेवा आयोग के वकील ने दोनों कोचिंग संचालकों को भेजे लीगल नोटिस में कहा है कि अगर उनके पास परीक्षा प्रणाली में गड़बड़ियों के तथ्य नहीं हैं तो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें. इसके लिए 26 जनवरी तक का वक्त दिया है