दिल्ली के LNJP अस्पताल में डॉक्टरों के नाम पर ही किसी और ने लगवा ली बूस्टर डोज

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में बूस्टर डोज लगाने को लेकर एक अलग तरह का ही मामला सामने आया है. लोक नायक अस्पताल के डॉक्टरों (Doctors) के नाम पर किसी और ने बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवा ली है. यह खुलासा तब हुआ जब कुछ डॉक्टर डोज लगवाने वैक्सीन सेंटर पर पहुंचे थे.

दिल्ली के LNJP अस्पताल में डॉक्टरों के नाम पर ही किसी और ने लगवा ली बूस्टर डोज
नई दिल्ली. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में बूस्टर डोज लगाने को लेकर एक अलग तरह का ही मामला सामने आया है. लोक नायक अस्पताल के डॉक्टरों (Doctors) के नाम पर किसी और ने बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवा ली है. यह खुलासा तब हुआ जब कुछ डॉक्टर डोज लगवाने वैक्सीन सेंटर पर पहुंचे थे. वैक्सीन लगा रहे कर्मचारियों ने इन डॉक्टरों को कोविन एप पर अपलोड हई जानकारी भी दिखाई. डॉक्टरों ने इस बात की शिकायत अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सी की है. एलएनजेपी अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर ने चिकित्सा अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए तीसरी खुराक लगाए बिना ही कोविन एप पर फर्जी रजिस्ट्रेशन दर्ज की गई हैं. ऐसे में कई डॉक्टर्स बूस्टर डोज लेने से वंचित रह गए हैं. अब तक ऐसा पांच डॉक्टरों के साथ हो चुका है. अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स को पहली और दूसरी डोज का वैक्सीनेशन सेंटर अस्पताल ही था डॉक्टरों के नाम पर किसने लगाई बूस्टर डोज? इन डॉक्टरों का कहना है कि इसके पीछे कुछ धांधली लग रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, ‘अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स को पहली और दूसरी डोज का वैक्सीनेशन सेंटर अस्पताल ही था, लेकिन बूस्टर डोज के लिए सेंटर का स्थान मार्केट-1, मार्केट-2 बत रहा है. डॉक्टरों का ये कहना है डॉक्टर अविरल के मुताबिक, ‘रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए इस बार भी वैक्सीनेशन सेंटर अस्पताल के अंदर ही होना चाहिए. ऐसा लगता है कि वैक्सीनेशन से जुड़े कुछ लोग अपना टारगेट पूरा करने के लिए इस प्रकार का काम किया है. जब रेजिडेंट डॉक्टर वैक्सीन लगाया ही नहीं तो फिर टीका लगने का मैसेज कैसे आ रहा है? इसी तरह एक डॉक्टर के मोबाइल पर कॉल आया कि आप थर्ड डोज लगाने आ जाइए. लेकिन, जब डॉक्टर ने वैक्सीन सेंटर पर आने में असमर्थता जाहिर किया तो उसके थोड़ी देर बाद ही मेसेज आ गया कि आपको तीसरी डोज लग चुकी है.’ आप वैक्सीन संबंधित किसी भी तरह की शिकायत 1075 हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं. (सांकेतिक तस्वीर) ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की बड़ी पहल, अब देश में छोटी कंपनियों के लिए बिजनेस करना ऐसे हुआ आसान वैक्सीन को लेकर किसी तरह की शिकायत आप हेल्पलाइन नंबर 1075 पर कर सकते हैं. इसके साथ ही आप CoWIN एप पर भी वैक्सीन संबंधी शिकायतों दर्ज करा सकते हैं. आपकी शिकायतों का निपटारा जल्द हो जाएगा. बता दें कि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 216.17 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है. इसमें 94.62 करोड़ लोगों ने दूसरी डोज और 19.14 करोड़ प्रीकॉशन डोज यानी बूस्टर डोज के टीके ले चुके हैं. बीते 24 घंटों में 19,61,896 लोगों को टीके लगाए गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Booster Dose, Covid vaccine, Covid-19 Booster Shot, Delhi news, LNJP HospitalFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 17:01 IST