हैदराबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी सीएम केसीआर ने तोड़ा प्रोटोकॉल प्रधानमंत्री का नहीं किया वेलकम

PM Narendra Modi at Hyderabad Today: पीएम के वेलकम के लिए तेलंगाना सरकार के सिर्फ एक मंत्री ही एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इससे पहले जब विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीवार बनाए गए यशवंत सिन्हा हैदराबाद पहुंचे तो उनको रिसीव करने के लिए केसीआर पूरी कैबिनेट के साथ बेगम एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.

हैदराबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी सीएम केसीआर ने तोड़ा प्रोटोकॉल प्रधानमंत्री का नहीं किया वेलकम
नई दिल्ली: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive meeting) में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को हैदराबाद (Hyderabad) पहुंच गए. दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक का आगाज आज से हो रहा है और दोनों दिन ही पीएम मोदी हैदराबाद में रहेंगे. कार्यकारिणी की बैठक के बाद पीएम मोदी रविवार को एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हैदराबाद पहुंचने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा- भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए हैदराबाद के गतिशील शहर में उतरे. उन्होंने कहा कि इस बैठक के दौरान हम लोग पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. प्रोटोकॉल के तहत सीएम करते हैं वेलकम बता दें कि आमतौर पर यह प्रोटोकॉल है कि जब प्रधानमंत्री किसी राज्य में पहुंचते हैं तो उन्हें रिसीव करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री को पहुंचना होता है लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री इस बार भी पीएम मोदी का वेलकम करने के लिए एयरपोर्ट नहीं पहुंचे. पिछले पांच महीने में यह तीसरा ऐसा मौका था जब केसीआर पीएम को रिसीव करने नहीं पहुंचे. यशवंत सिन्हा को रिसीव करने पहुंचे केसीआर पीएम के वेलकम के लिए तेलंगाना सरकार के सिर्फ एक मंत्री ही एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इससे पहले जब विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीवार बनाए गए यशवंत सिन्हा हैदराबाद पहुंचे तो उनको रिसीव करने के लिए केसीआर पूरी कैबिनेट के साथ बेगम एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. राव ने राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा को समर्थन देने की घोषणा की है. रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दो दिन की होगी. इस बैठक में 300 से ज्यादा लोग भाग लेने वाले हैं और पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. बैठक के दौरान देश के मौजूदा राजनीति मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है. बैठक के अंतिम दिन पीएम मोदी एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे और माना जा रहा है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने राज्य में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJPs National Executive Meeting, Hyderabad, Pm narendra modi, TelanganaFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 16:23 IST