सलमान ने बिश्नोई समुदाय के सामने रखी चेकबुक गैंगस्टर लॉरेंस के कजिन का दावा

लॉरेंस बिश्नोई के कजिन रमेश बिश्नोई ने सलमान खान को लेकर बात की है. उन्होंने सलीम खान के उस दावे के बारे में बात की, जिसमें कहा गया, ये सब पैसों के लिए किया जा रहा है. उन्होंने चौंकाने वाली बात साझा की और बताया कि सलमान खान ने बिश्नोई समुदाय को पैसे की पेशकश की थी. लॉरेंस के कजिन ने और क्या कहा चलिए आपको बताते हैं...

सलमान ने बिश्नोई समुदाय के सामने रखी चेकबुक गैंगस्टर लॉरेंस के कजिन का दावा
नई दिल्ली. लॉरेंस बिश्नोई के कजिन रमेश बिश्नोई का कहना है कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान से जुड़े काले हिरण मामले में पूरा बिश्नोई समुदाय जेल में बंद गैंगस्टर के साथ खड़ा है. रमेश ने आरोप लगाया कि सलमान खान ने बिश्नोई समुदाय को पैसे की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. लॉरेंस बिश्नोई एक गैंगस्टर है, जिस पर कई आरोप हैं और वह फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. कथित तौर पर काले हिरण शिकार मामले के बाद सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई और उनके गिरोह से कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं हैं. . सलमान खान ने बिश्नोई समुदाय को पैसों की पेशकश की एनडीटीवी के साथ बातचीत में लॉरेंस बिश्नोई के कजिन रमेश बिश्नोई ने इस मामले पर बात की. उन्होंने बताया कि सलमान खान ने पहले बिश्नोई समुदाय को पैसे की पेशकश की थी. रमेश ने कहा- ‘उनके पिता सलीम खान ने कहा कि लॉरेंस गिरोह पैसे के लिए ऐसा कर रहा है. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनका बेटा समुदाय के सामने एक चेकबुक लाया था और कहा था कि आंकड़े भरें और इसे ले लें. अगर हम पैसे के भूखे होते तो हम उसे उसी समय ले लेते. ‘हर बिश्नोई का खून खौल रहा था…’ लॉरेंस बिश्नोई के कजिन रमेश ने आगे कहा कि जब काले हिरण की घटना हुई तो बिश्नोई समुदाय का हर सदस्य गुस्से में था. हर बिश्नोई का खून खौल रहा था. हमने फैसला करने के लिए इसे अदालत पर छोड़ दिया. लेकिन अगर समुदाय का मजाक उड़ाया गया तो समाज का गुस्सा होना स्वाभाविक है. रमेश ने कहा, आज, पूरा बिश्नोई समुदाय इस मामले में लॉरेंस के साथ खड़ा है. जब लॉरेंस ने कहा-सलमान ने बिश्नोई समुदाय का अपमान किया है सलमान खान पर बिश्नोई समुदाय द्वारा पवित्र माने जाने वाले काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. इस केस में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, लेकिन फिर जमानत पर बरी हो गए. समाचार एजेंसी पीटीआई की 30 अगस्त की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में एक टीवी चैनल के साथ एक इंटरव्यू में, लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान ने काले हिरण को मारकर बिश्नोई समुदाय का अपमान किया है. सलमान खान को जान से मारने की धमकी इस साल 24 अप्रैल को, नवी मुंबई पुलिस ने मुंबई के पास पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में सलमान खान को मारने की साजिश रचने के आरोप में बिश्नोई गिरोह के 18 पहचाने गए और अन्य अज्ञात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. यह घटनाक्रम बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा मुंबई में अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी के बाद हुआ. इसके बाद बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद 5 करोड़ की फिरौती के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज मिला. लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी खत्म करने के लिए एक्टर सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. भेजने वाले ने दावा किया था, ‘इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें ₹5 करोड़ देने होंगे. पैसे नहीं दिए तो सलमान खान की शर्त बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा.’ हालांकि कुछ दिनों बाद, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मोबाइल फोन नंबर से माफीनामा मिला, जिसका इस्तेमाल पहले सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग करने वाला धमकी भरा संदेश भेजने के लिए किया गया था. Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Lawrence Bishnoi, Salman khanFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 08:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed