सरदार पटेल की संभाली थी विरासत फिर नेहरू से हुआ मतभेद और छोड़ दी कांग्रेस
C Rajagopalachari: देश के दूसरे गृह मत्री सी राजाजी का आज जन्मदिन है. आज ही के दिन 1878 में उनका जन्म हुआ था. 25 दिसंबर 1972 को 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. वह 1950-51 में सरदार पटेल के निधन के बाद देश के दूसरे गृह मंत्री रहे. लेकिन, इस पुराने कांग्रेसी का बाद के दिनों में पंडित नेहरू के साथ मतभेद इतना बढ़ गया कि उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली.