नोएडा के गढ्ढे में डूब गया इंजीनियर मेट्रो के लिए DMRC ने खोद डाली दिल्ली लेकिन क्यों नहीं हुई कोई दुर्घटना देख लें खुद

हाल ही में नोएडा के सेक्टर 150 में पानी से भरे गढ्ढे में कार गिरने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई थी. जानकारी में बिल्डर और नोएडा अथॉरिटी की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. चश्मदीदों ने बताया था कि खुले पड़े इस गहरे मौत के गढ्ढे में कुछ दिन पहले भी एक ट्रक गिरते-गिरते बचा था, लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए इसके आसपास कोई दीवार या बेरीकेडिंग तक नहीं की गई थी.हालांकि दिल्ली-एनसीआर में लगातार कंस्ट्रक्शन करने वाली दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बिल्डर्स और अथॉरिटीज को आईना दिखाया है और बताया है कि आखिर काम करते हुए भी लोगों की जान की परवाह कैसे की जाती है.... तस्वीरों के साथ देखें DMRC की चाक चौबंद व्यवस्था..

नोएडा के गढ्ढे में डूब गया इंजीनियर मेट्रो के लिए DMRC ने खोद डाली दिल्ली लेकिन क्यों नहीं हुई कोई दुर्घटना देख लें खुद