भारत में 24 घंटे में सामने आए 8586 नए कोविड-19 केस हुईं 48 मौतें लगातार कम हो रहे सक्रिय मामले

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 96,506 है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 4,43,57,546 मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें से 4,37,33,624 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,27,416 मौतें हुई हैं.

भारत में 24 घंटे में सामने आए 8586 नए कोविड-19 केस हुईं 48 मौतें लगातार कम हो रहे सक्रिय मामले
नई दिल्लीः भारत में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है. पिछले महीने के मध्य से लेकर आखिरी तक देश में रोजाना 12 से 16 हजार के बीच नए कोरोना केस रजिस्टर हो रहे थे. अब यह आंकड़ा 10 हजार के नीचे आता हुआ दिख रहा है. देश में बीते 24 घंटे की अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण के 8,586 नए केस सामने आए हैं और 48 मौतें हुई हैं. इसी दौरान 9,680 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. देश में कोरोनावायरस संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 96,506 है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 4,43,57,546 मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें से 4,37,33,624 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,27,416 मौतें हुई हैं. Covid-19 टीकों की 210.31 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 केसलोड में 1,142 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.22% शामिल है, जबकि कोविड के खिलाफ नेशनल रिकवरी रेट 98.59% प्रतिशत है. कोरोना मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 2.19 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.31 प्रतिशत दर्ज की गई.  राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में Covid-19 टीकों की 210.31 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से 29,25,342 डोज बीते 24 घंटे में लगाए गए हैं. भारत का COVID-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था. 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया. भारत ने पिछले साल 4 मई को 2 करोड़, 23 जून को 3 करोड़ और इस साल 25 जनवरी को 4 करोड़ के के आंकड़े को पार कर लिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Coronavirus, Coronavirus Case in India, COVID-19 CASESFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 09:50 IST