‘ज‍िम्मेदारी पांच साल’ सिद्धारमैया ने DK की ‘Word–World’ पोस्ट का द‍िया जवाब

कर्नाटक में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सीएम पद को लेकर तनाव बढ़ा, कांग्रेस हाईकमान को दखल देना पड़ा, बीजेपी ने भी तंज कसा, नेतृत्व संकट गहराया. सिद्धारमैया ने साफ संकेत दे द‍िए हैं क‍ि वे क‍िसी भी कीमत पर कुर्सी छोड़ने के ल‍िए तैयार नहीं हैं; उन्‍होंने डीके श‍िवकुमार की पोस्‍ट पर ही उन्‍हीं के अंदाज में जवाब द‍िया है.

‘ज‍िम्मेदारी पांच साल’ सिद्धारमैया ने DK की ‘Word–World’ पोस्ट का द‍िया जवाब