क्या इन तीन बाबाओं में कोई एक था असली नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्या कहते हैं लोग और जांच
Birthday Subhash Chandra Bose: बेशक ये कहा जाता रहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निधन 18 अगस्त 1945 में ताइहोकु में एक हवाई हादसे में हो गया. लेकिन उनके जिंदा रहने का रहस्य हमेशा बना रहा. 80 के दशक तक तीन बाबा ऐसे हुए, जिनमें से एक के बारे में लोग मानते थए कि वो असली सुभाष हैं. जानते हैं उनकी कहानियां