मैंने SIR पर कविताएं लिखीं पर आखिर ममता को क्यों सता रहा एग्जिबिशन वाला डर जब पहुंच गई थी CBI
Mamata Banerjee Poem on SIR: ममता बनर्जी ने बंगाल में जारी एसआईआर पर कविता लिखीं है. उन्होंने बताया कि उनकी कविता में एसआईआर के दौरान आम लोगों की पीड़ा है, लेकिन मैं उसे पब्लिश नहीं कर सकती क्योंकि नहीं पता कि कब सीबीआई या ईडी की नोटिस आ जाए. दरअसल, उन्होंने 2012 के एग्जिबिशन को याद किया है. तब उनके पेंटिग्स एग्जिबिशन को सीबीआई की नोटिस मिली थी.