विदेश से की पढ़ाई भारत में करनी थी डॉक्टरी फेल हो गए 70% कैंडिडेट्स

FMGE Results 2024: एफएमजीई परीक्षा (फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम) का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद भारत में प्रैक्टिस करने के लिए एफएमजीई पास करना जरूरी है. इसका स्तर कठिन होने की वजह से हर साल बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स इसमें फेल हो जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

विदेश से की पढ़ाई भारत में करनी थी डॉक्टरी फेल हो गए 70% कैंडिडेट्स