48 घंटे तक तलाकशुदा बेटी संग पिता पुलिसवाले के फोन में पहुंचा मैसेज और फिर

Delhi Crime Story: 48 घंटे तक लगातार कैमरे के सामने मनमानी झेलने वाली पीडि़ता ने इस बाबत एनसीआरपी में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद इस मामले की जांच उत्‍तरी जिला पुलिस को सौंपी गई थी. अब तक इस मामले में चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

48 घंटे तक तलाकशुदा बेटी संग पिता पुलिसवाले के फोन में पहुंचा मैसेज और फिर