बेड़ियों से मुक्त हुए 20 हाथी वनतारा में करेंगे नई आजाद जिंदगी की शुरुआत

गुजरात के जामनगर में हाथियों और अन्य जंगली जानवरों के लिए बनाया गया वनतारा रेस्कू सेंटर अब 20 हाथियों के स्वागत के लिए तैयार है. इन हाथियों को अरुणाचल प्रदेश के लकड़ी कटाई उद्योग से रेस्कू किया गया है. इन हाथियों को अब जंजीरों से मुक्त जीवन मिलेगा और इन्हें कभी भी मजदूरी के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा.

बेड़ियों से मुक्त हुए 20 हाथी वनतारा में करेंगे नई आजाद जिंदगी की शुरुआत