नदी में मछली पकड़ रहा था शख्‍स हाथ में आई हैरतअंगेज चीज बुलानी पड़ी आर्मी

China Bomb: भारत और चीन के बीच साल 1962 में भीषण युद्ध हुआ था. तकरीबन 62 साल बाद भी युद्ध के निशान अभी तक मिल रहे हैं. असम के तेजपुर में नदी में इंडिया-चाइना वॉर से जुड़ी ऐसी ही चीज मिली है.

नदी में मछली पकड़ रहा था शख्‍स हाथ में आई हैरतअंगेज चीज बुलानी पड़ी आर्मी
तेजपुर (असम). असम के सोनितपुर जिले में एक नदी से मोर्टार स्मोक बम बरामद किया गया है. इस बम को साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौर का बताया जा रहा है. जिले के टॉप पुलिस अॅफिसर ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ढेकियाजुली क्षेत्र में यह बम मिला जिसे इंडियन आर्मी की मदद से सुरक्षित ढंग से नष्ट कर दिया गया. सोनितपुर के पुलिस अधीक्षक बरुण पुरकायस्थ ने बताया कि दो इंच लंबा विस्फोटक जौगापुर गांव में एक व्यक्ति को शुक्रवार शाम सेसा नदी में मछली पकड़ते समय मिला. उन्होंने कहा, ‘यह इलाका मिसामारी थाना क्षेत्र में है. यह बम संभवतः चीन निर्मित है और 1962 के युद्ध का है.’ यह लड़ाई असम के पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश में लड़ी गई थी. जयपुर के 6 नामी स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी, हिल उठा पुलिस प्रशासन, शुरू किया सर्च ऑपरेशन, देखें सूची क्‍या होता है मोर्टार स्‍मोक बम? मोर्टार स्मोक बम एक प्रकार का गोला-बारूद है, जिसका उपयोग दुश्मन की गोलीबारी से बचने के लिए धुआं फैलाने या दुश्मन द्वारा की जा रही निगरानी को रोकने जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है. सोनितपुर के एसपी ने कहा, ‘लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत मिश्रा के नेतृत्व में मिसामारी कैंप से आई सेना की टीम की मदद से इसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया है.’ Tags: Assam news, National NewsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 19:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed