कोहरे में राजधानी समेत 87 ट्रेनें अटकी क्‍या आपकी भी है ट्रेन लेटदेखें

कोहरे की वजह से दिल्‍ली की ओर आने वाली 87 ट्रेनें प्रभावित हैं. इसमें कई ट्रेनें रास्‍ते में अटकी है तो कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. कई जगह विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है और कई जगह जीरो तक पहुंच गयी है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनें धीमी स्पीड चल रही हैं.

कोहरे में राजधानी समेत 87 ट्रेनें अटकी क्‍या आपकी भी है ट्रेन लेटदेखें