हिमाचल में सीनियर असिस्टेंट के घर में घुसा सनकी फिर दराट से काट डाला
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के भोरंज में एक शख्स पर सनकी ने घर में घुसकर दराट से हमला किया, हालत गंभीर है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है. अफवाहों को परिवार ने नकारा. घायल शख्स का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है. गांव में घटना के बाद दहशत फेल गई.