योगी के जनता दरबार में पहुंच मह‍िला ने मांगी नौकरी तो CM बोले- क्या बिहार में रोजगार नहीं मिल रहा है

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इनके लिए कुछ किया जाए और फिर आगे बढ़ते हुए लोगों की समस्याओं को सुनने लगे. मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार में बुधवार को 500 से अधिक फरियादी पहुंचे और उन्होंने न्याय की गुहार लगाई.

योगी के जनता दरबार में पहुंच मह‍िला ने मांगी नौकरी तो CM बोले- क्या बिहार में रोजगार नहीं मिल रहा है
हाइलाइट्सबिहार से पहुंची एक महिला ने अपने लिए रोजगार और नौकरी की मांग कीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इनके लिए कुछ किया जाए उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी आते हैं वहां की जनता की समस्याओं को जरूर सुनते हैं. गोरखपुर में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में प्रदेश के कोने-कोने से लोग आकर अपना दर्द साझा करते हैं. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसके निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता का असर इतना है कि आसपास के राज्य के लोग भी अब उनके पास फरियाद लेकर चले आते हैं. बुधवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया था. उस दौरान वह लगातार लोगों से बात कर रहे थे और उनकी समस्याओं का निवारण कर रहे थे. इसी बीच बिहार से पहुंची एक महिला ने अपने लिए रोजगार और नौकरी की मांग की, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने उस मह‍िला से पूछा आप बिहार से हैं, क्या बिहार में रोजगार नहीं मिल रहा है? फिर महिला ने ना में जवाब दिया. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इनके लिए कुछ किया जाए और फिर आगे बढ़ते हुए लोगों की समस्याओं को सुनने लगे. मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार में बुधवार को 500 से अधिक फरियादी पहुंचे और उन्होंने न्याय की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किस तरीके से जनता से जुड़े हुए हैं उसकी यह एक बानगी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम करने का तरीका भी एकदम जुदा है और वह तत्काल समस्या के निवारण पर विश्वास रखते हैं. इसीलिए सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में वह काफी लोकप्रिय हैं और इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार चुनाव प्रचारक भी हैं. जहां भी जाते हैं वहां से बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो जाती है और उसका सबसे बड़ा कारण जमीन से जुड़ा हुआ एक नेता के रूप में उनके पहचान है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: CM Yogi Aditya Nath, Employment, Gorakhpur newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 15:34 IST