राष्ट्रपति पुरस्कार पर फैली अफवाहों को खंडवा प्रशासन ने किया बेनकाब दिया जवाब
Khandwa News: खंडवा जिले को मिले जल संरक्षण राष्ट्रपति पुरस्कार को लेकर उठे सवालों पर जिला प्रशासन ने स्थिति साफ कर दी है. प्रशासन ने बताया कि जल संचय जन भागीदारी (JSJB) कार्यक्रम के तहत 1.25 लाख से अधिक सत्यापित जल संरक्षण कार्यों के आधार पर यह सम्मान मिला है. AI से बनी तस्वीरें एक अलग कैच द रेन पोर्टल पर अपलोड की गई थीं, जिनका पुरस्कार मूल्यांकन से कोई संबंध नहीं है.