ट्रेन लेट होने पर अब खिचड़ी नहीं पोहा राजमा-चावल छोले-चावल मिलेगा
Food menu changed after train delay- कोहरे की वजह से उत्तर भारत में रोजाना तमाम ट्रेनें लेट हो रही हैं. इस दौरान यात्रियों को खाने में परेशानी न हो, इसके लिए मेन्यू में बदलाव किया जा रहा है. रेलवे अभी तक खिचड़ी देता है, लेकिन अब पोहा, राजमा-चावल, छोले-चावल जैसा स्वादिष्ट भोजन दिया जाएगा.