तमिलनाडु में चुनाव से पहले घर-घर होगा सर्वे जाना जाएगा योजनाओं का असर
स्टालिन सरकार तमिलनाडु में 1.91 करोड़ घरों का सर्वे कराएगी, जिसमें कल्याणकारी योजनाओं के असर और डिलीवरी का मूल्यांकन होगा. रीता हरीश ठक्कर ने आदेश जारी किया. यह सर्वे नए साल में शुरू होकर 12 दिनों तक चलेगा, जिसका मकसद अलग-अलग सरकारी पहलों की जनता तक पहुंच और असर का मूल्यांकन करना है.