VIDEO: सास के घर छिपाया था 75 लाख कैश! विजिलेंस की रेड में बरंगा के अधिकारी पर शिकंजा

ओडिशा के भुवनेश्वर में विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बरंगा तहसील के अतिरिक्त तहसीलदार जितेंद्र कुमार पांडा के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की गई. इस दौरान करीब 75 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. विजिलेंस ने भुवनेश्वर और खोरधा में स्थित उनके चार ठिकानों के साथ बरंगा तहसील कार्यालय पर भी एक साथ छापे मारे. बताया जा रहा है कि नकदी उनकी सास के घर से मिली, जहां इसे छिपाकर रखा गया था. कैश की गिनती अभी जारी है. छापेमारी में कई बहुमंजिला मकान, एक फ्लैट, कीमती प्लॉट, एक कार, दोपहिया वाहन और सोने के गहने भी सामने आए हैं. मामले की जांच जारी है.

VIDEO: सास के घर छिपाया था 75 लाख कैश! विजिलेंस की रेड में बरंगा के अधिकारी पर शिकंजा