मुंगेर में RJD नगर अध्यक्ष चुनाव में जमकर चले लाठी और लात-घूंसे जान बचाकर भागे लोग

Bihar News: बमबम यादव के समर्थन में जब अधिक समर्थक आ गए और निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उनके विजयी होने की घोषणा कर दी गई. यह बात जमालपुर नगर के पूर्व अध्यक्ष मंटू यादव को नागवार गुजरा. उन्होंने तत्काल बाहर से गुंडे बुलवा चुनाव स्थल पर बैठे लोगों पर लाठी-डंडा पर प्रहार करवा दिया जिसे वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई

मुंगेर में RJD नगर अध्यक्ष चुनाव में जमकर चले लाठी और लात-घूंसे जान बचाकर भागे लोग
मुंगेर. बिहार के मुंगेर (Munger) जिले के अंतर्गत नौ प्रखंड और दो नगर परिषद पर पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष पद के चुनाव करवाए जा रहे हैं. इनमें से चार प्रखंडों में अध्यक्ष पद का चुनाव हंगामेदार तरीके से संपन्न हो चुका है जबकि एक जगह चुनाव को रद्द किया गया है. इस क्रम में रविवार को जमालपुर नगर और असरगंज में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान जमालपुर एनसी घोष में जमालपुर नगर आरजेडी (RJD) के अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों पूर्व अध्यक्ष मंटू यादव और युवा कार्यकर्ता बमबम यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए. मिली जानकारी के मुताबिक बमबम यादव के समर्थन में जब अधिक समर्थक आ गए और निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उनके विजयी होने की घोषणा कर दी गई. यह बात जमालपुर नगर के पूर्व अध्यक्ष मंटू यादव को नागवार गुजरा. उन्होंने तत्काल बाहर से गुंडे बुलवा चुनाव स्थल पर बैठे लोगों पर लाठी-डंडा पर प्रहार करवा दिया जिसे वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. असमाजिक तत्वों ने चुनाव प्रक्रिया में बैठे महिला और बुजुर्गों तक को नहीं छोड़ा. हमला होते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. इस मामले में नवनिर्वाचित जमालपुर नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने बताया कि शांतिपूर्ण चले रहे चुनाव प्रक्रिया में जब वो विजयी घोषित हो गए तो विरोधी प्रत्याशी मंटू यादव के द्वारा चुनाव रद्द करवाने की मंशा से बाहर से गुंडों को बुलवा कर उनके समर्थकों पर लाठी-डंडे से हमला करवाया गया. वहीं, मुंगेर के आरजेडी जिला अध्यक्ष देवकी नंदन ने बताया कि यहां हो रहे प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के दौरान झड़प की सूचना मिली. मगर जमालपुर में जिस ढंग से मारपीट और हंगामा हुआ इसको लेकर पार्टी के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसे हमेशा के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जायेगा. झड़प की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Munger news, RJDFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 18:21 IST