पुरानी दिल्ली की वो मशहूर हवेली जिसके सामने राजा-महाराजा ‘फैलाते थे हाथ’
पुराने जमाने में अगर राजा महाराजा किसी साहूकार से उधारी लेने जाएं तो उस साहूकार की क्या हैसियत होगी, अंदाजा लगाना मुकिश्ल है. ऐसे ही दिल्ली के सेठ चुन्नामल थे. जिनकी हवेली पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में है.
