असम में जापानी इंसेफेलाइटिस का बढ़ा संक्रमण दो और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 41 हुई

Japanese Encephalitis in Assam: राज्य में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस के 14 नए मामले दर्ज किए, जिससे इस महीने इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 266 हो गई. इसमें कहा गया है कि दोनों मौत हैलाकांडी जिले में हुई हैं.

असम में जापानी इंसेफेलाइटिस का बढ़ा संक्रमण दो और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 41 हुई
गुवाहाटी: असम में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस (Japanese Encephalitis) से दो और लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद इससे इस महीने मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गयी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि राज्य में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस के 14 नए मामले दर्ज किए, जिससे इस महीने इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 266 हो गई. इसमें कहा गया है कि दोनों मौत हैलाकांडी जिले में हुई हैं. बयान के अनुसार, बिश्वनाथ और नगांव जिलों में तीन-तीन, सोनितपुर और धेमाजी जिलों में दो-दो, बोंगईगांव, दरांग, गोलाघाट और होजई जिलों से एक-एक मामले सामने आए. इसमें कहा गया है कि राज्य ने रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया था और न ही इससे किसी के मरने की सूचना थी। बयान के अनुसार, सभी जिलों ने एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जेई पर जिला रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है. जापानी इंसेफलाइटिस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारों को संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाने से निर्देश दिए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam, Assam FloodFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 22:55 IST